Thursday, April 4, 2013

Magician Day Celebration 2013

जादूगर पदम् श्री पी .सी सोरकार के १०० जन्मदिन पे पंजाब मे जादू की कला को पर्फुलित करने के लिए आल इंडिया मैजिशियन’स सोसायटी ने एक बहुत बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया ! रविवार की शाम लुधियाना के डुगरी इलाके के निवासियों के लिए जादुई शाम के रूप में यादगार रही जब आल इंडिया मैजिशियन’स सोसायटी ने देश के महान जादूगर पदम्श्री श्री पी.सी.सरकार(सीनियर) जी की याद में जादू के एक कार्यक्रम का श्रीगणेश किया,जिस में देश के विभिन्न जादूगरों ने अपनी जादुई कला के जोहर दिखाए।सोसायटी के प्रेजिडेंट जादूगर मोगेम्बो द्वारा अनेक जादुई करिश्मो द्वारा उपस्थित दर्शको का मनोरंजन किया लुधियाना के जादूगर मनोज जैन ने ढाई फुट ऊँचे लकड़ी के टेबल को हवा में उड़ा कर लोगो को आश्चर्यचकित किया तो कई तर्कशील जादूगरों ने अन्धविश्वासो पर चोट करते हुए तथाकथित संत महात्माओं द्वारा किये जाने वाले चमत्कारों का भेद खोल कर लोगों को जागरूक किया।एंटी करप्शन सोसायटी द्वारा प्रायोजित इस कार्यक्रम का उदघाटन एम् एल ए सरदार बलविंदर सिंह बैंस द्वारा रिब्बन काट के किया गया। इस मोके पर कल्‍ब के सेक्रेटरी जादूगर अमित बजाज, कोषाध्यक्ष जादूगर संजय शर्मा ने आये हुए सभी जादूगरओ का स्वागत किया .कार्यक्रम मे पंजाब से 48 जादूगरों ने भाग लिया !

No comments:

Post a Comment